कोरोना संकट काल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अर्थव्यवस्था में जान फूंकने में जुटे हैं. सरकार इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन यानि 1000 अरब डॉलर करने के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बड़ा फैसला ले ले रहे हैं. उन्होंने अर्थव्यवस्था को 1000 अरब डॉलर बनाने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय लिया है. कंसल्टेंट की मदद से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को का आकार देने दिया जाएगा और इसके लिए रणनीति तैयार होगी.
योगी सरकार ने कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए नियोजन विभाग से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) डॉक्यूमेंट तैयार करवाया है. डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद नियोजन विभाग ने ई-टेंडर के जरिए परामर्शदाताओं (Consultants) से बिड आमंत्रित की है. इसके लिए 29 जून को प्री -बिड कान्फ्रेंस की जाएगी. ई-टेंडर पोर्टल पर बिड डालने की आखिरी तारीख 30 जुलाई होगी. टेक्निकल बिड खोलने की तारीख 22 जुलाई दोपहर 3:00 बजे से शुरू हो जाएगी जिसका मूल्यांकन 27 जुलाई सुबह 10 बजकर 30 मिनट से होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर यानि 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने में उत्तर प्रदेश जैसे सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य की अहम भूमिका को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि वे अगले 5 वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1000 अरब डॉलर तक पहुंचाएंगे.
Also Read: UP को गारमेंट हब बनाने की तैयारी में CM योगी, आगरा और अलीगढ़ के नाम पर लगी मुहर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )