UP: चुनाव में जीत के बाद संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने की तैयारी, 1 करोड़ लाभार्थियों की पेंशन राशि में होगा इजाफा

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली योगी सरकार (Yogi Government) ने संकल्प पत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही गरीबों की पेंशन (Pension) में वृद्धि की जाएगी। इससे करीब 1 करोड़ पेंशनधारियों को लाभ होगा। बीजेपी सरकार पेंशनधारियों को 100 रुपए के बजाए 1500 रुपए प्रति महीने पेंशन देगी। इस पर हर साल 18 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

यही नहीं, गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए भी रकम बढ़ाई जाने की बात कही जा रही है। अब 51 हजार की जगह 1 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी है। प्रदेश में वरिष्‍ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और निराश्रित महिलाओं को हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। इनकी कुल संख्‍या तकरीबन 1 करोड़ है। बीजेपी अगर मासिक पेंशन राशि में वृद्धि करने के वादे पर अमल करती है तो इन सबको इसका सीधा फायदा मिलेगा।

Also Read: CM योगी व राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, कोरोना प्रोटोकॉल का पालने करने की अपील

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर वृद्धावस्था, दिव्यांगजन एवं निराश्रित महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था। अब फिर से सत्ता में आने पर बीजेपी ने अपने वादों पर अमल करने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के इस संकल्प को पूरा करने में समाज कल्याण विभाग जुट गया है। विभाग इस आकलन में लगा है कि पेंशन की रकम बढ़ाने में कितनी धनराशि की और जरूरत होगी।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक का कहना है कि नई सरकार गठित होते ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस योजना में करीब 50 हजार गरीब कन्याओं का विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं। इनमें से कन्या के खाते में 35 हजार रुपये दिए जाते हैं। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये खर्च होते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )