उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 9 आईपीएस अफसरों का तबादला (Nine IPS Transfer) कर दिया है। एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्तति बोर्ड लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस आरके स्वर्णकार (IPS RK Swarnakar) को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आईपीएस बीपी जोगदंड (IPS BP Jogdand) को एडीजी महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ भेजा गया है।
राजीव कृष्णा एडीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की जिम्मेदारी
वहीं, एडीजी आगरा जोन के पद पर तैनात आईपीएस राजीव कृष्णा को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा व एडीजी 1090 (अतिरिक्त प्रभार) आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा जोन के पद पर भेजा गया है।
Also Read: संभल: सिपाही ने फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या, कांस्टेबल पत्नी ने लगाया था दहेज मांगने का आरोप
इसी तरह एडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीजी एटीएस लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस नवीन अरोड़ा को एडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ और सचिव गृह यूपी शासन लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस बीडी पॉल्सन को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को सचिव गृह यूपी शासन लखनऊ और पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )