UP Digital Media Policy 2024: यूट्यूबर्स को 8 लाख, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों को 5 लाख रुपए देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यूपी डिजिटल मीडिया नीति-2024 (UP Digital Media Policy 2024) को मंजूरी दे दी गई। इस नीति के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को प्रदेश सरकार की योजनाओं का विज्ञापन करने के लिए रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही अभद्र या फिर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है।

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने दी जानकारी

सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार अपनी नीतियों को कंटेंट, ट्वीट, वीडियो और रील्स के जरिए प्रमोट करने के लिए एजेंसियों और इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट तैयार करेगी। ये इन्फ्लुएंसर राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि इस नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यूपी के बाहर, यहां तक कि विदेश में रह रहे प्रदेश के लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे। सूचना विभाग ने इस काम के लिए इन्फ्लुएंसर्स और एंजेसियों को उनकी फॉलोवर काउंट के आधार पर चार वर्गों में बांटा है।

8 लाख रुपए तक प्रतिमाह सैलरी

इस नीति में कहा गया है कि कैटेगरी के अनुसार, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इन्फ्लुएंसरों को प्रदेश सरकार का विज्ञापन करने के लिए प्रतिमाह पांच लाख, चार लाख, तीन लाख और 2 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। वहीं, यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स और पॉडकास्ट के जरिए सरकार के विज्ञापन करने पर 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

Also Read: बाढ़ से टूटे अरमान तो योगी सरकार ने दिया रोटी, कपड़ा और मकान

कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान

इसके साथ ही नीति में एजेंसियों और फर्मों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। अगर संबंधित एजेंसियां या फिर इन्फ्लुएंसर फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में कंटेंट अभद्र, अश्लील या फिर राष्ट्रविरोधी नहीं होना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )