UP में फिर स्पीकर हटाओ अभियान चलाएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) एक बार फिर स्पीकर हटाओ अभियान (Speaker Remove Campaign) चलाने जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी के साथ ही एसएसपी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समीक्षा बैठक के दौरान इसको लेकर निर्देश दिए हैं।

अफसरों संग सीएम योगी की बैठक

सीएम योगी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के डीएम और एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है। उन्होंने शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

Also Read: यूपी में अपराध नियंत्रण को शुरू होने जा रहा 15 दिन का विशेष अभियान, CM योगी ने जारी किए ये खास निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त पंडालों आदि के साथ त्योहारों को हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। धर्मस्थलों व शोभा यात्राओं में कहीं अश्लील गीत व कानफोड़ू डीजे नहीं बजना चाहिए। ऐसा हुआ तो एसएसपी व एसपी की जवाबदेही होगी।

लाउडस्पीकर दोबारा लगाए जाने की मिल रही सूचना

सीएम योगी ने कहा कि बीते वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे। कुछ क्षेत्रों से उनके फिर से लगने और तेज आवाज की सूचना मिल रही है। एयर कंडीशनर कमरों में बैठे रहने वाले अधिकारियों के कानों में उनकी आवाज नहीं जाती।

Also Read: Mission Shakti 4.0: सीएम योगी आज करेंगे मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज, रैली का करेंगे फ्लैग ऑफ

सुनिश्चित किया जाए कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। लाउडस्पीकर की ध्वनि को पूर्व की भांति नियंत्रित कराया जाए। ऐसी गतिविधियों पर भी पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज से लेकर एसपी तक सड़क पर उतरें। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )