उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को अगले माह दीपावली से पहले एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त (Free LPG Cylinders) देगी। यही नहीं, इसी तरह होली में भी एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अफसरों को दिए निर्देश
योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश की 1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को सीधा लाभा होगा वहीं, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
Also Read: अब यूपी में सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे निराश्रित गोवंश, योगी सरकार चलाने जा रही ये विशेष अभियान
दरअसल, बीजेपी ने पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। गत वर्ष उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया था।
Also Read: यूपी में ‘एंटी रोमियो अभियान’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, ग्राउंड जीरो पर उतरीं 1678 टोलियां
हालांकि, गत वित्तीय वर्ष सरकार ऐसा नहीं कर सकी। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में भी इसके लिए 3047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रदेश में इंडियन आयल कारपोरेशन के पास उज्ज्वला योजना के 84,54,560, भारत पेट्रोलियम के पास 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास 38,80,054 रसोई गैस कनेक्शन हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )