उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में लगातार ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे लोगों को किसी बात की दिक्कत न हो। हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आए जिसमे ये देखा गया कि बच्चों के माता या पिता की कोरोना से मौत हो गई या वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे बेसहारा बच्चों की मदद के लिए अब सीएम ने ऐलान किया हैं। ऐसे बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद भी की जाएगी।
इस नंबर पर दें सूचना
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने ये ऐलान किया है कि यूपी में अगर किसी बच्चे के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मौत हुई हो या वो अस्पताल में भर्ती हो। उन बच्चों की मदद यूपी सरकार करेगी। ऐसे बच्चों के लिए खाने-पीने से लेकर उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था अब सरकार करेगी। ताकि उन्हें कहीं भी मदद के लिए भटकना ना पड़े।
इस बात की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक मनोज राय ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी को ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो वो महिला हेल्पलाइन नंबर 181 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। हर जिले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ऐसे बच्चों तक पहुंचकर उनके खाने-पीने से लेकर इलाज और शिक्षा की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये प्रतिमाह की मदद भी की जाएगी।
24 घंटे में आए इतने मामले
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 17775 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 286 की मौत भी हो गई है। वहीं, 19425 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 2,04,658 हैं। इससे पता चलता है कि प्रदेश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में बीते 2 दिन से नए संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे में 281 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है, जबकि अब तक कुल 16,646 मौतें हुई हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )