उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के वृहद रोजगार मेले (Employment Fair) में नियोक्ता कंपनियों और नौजवानों के उत्साह को देखते हुए अफसरों को निर्देश दिया है कि ऐसे रोजगार मेले का हर जिले में आयोजन किया जाए। सरकार की इस पहल से युवाओं को रोजगार मिलने की रफ्तार बढ़ेगी। गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में हुंडई, डिक्सन, एलआईसी और न्यू हॉलैंड जैसी कंपनियों ने भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने साथ काम करने का असर दिया है।
योगी सरकार की मंशा के अनुरूप सेवायोजन विभाग, आईटीआई चरगांवा और कौशल विकास मिशन के सहयोग से एमएमएमयूटी में बुधवार को लगे वृहद रोजगार मेले में 2500 से अधिक युवाओं का चयन देश की बड़ी और मशहूर कंपनियों में हुआ है।
Also Read: CM योगी का बड़ा ऐलान- प्रदेश में हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देगी सरकार
रोजगार मेले में 121 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 20 हजार से अधिक युवाओं का इंटरव्यू लिया। 5163 युवाओं को योग्यता के आधार पर मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जानकारी के मुताबिक, वृहद रोजगार मेले में कुल 2500 से अधिक युवाओं की नियुक्तियां देश की बड़ी और मशहूर कंपनियों में हुई हैं।
मोबाइल हैंडसेट निर्माता ओप्पो एवं मोटरोला ने 650 युवाओं को नौकरी दी। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की विख्यात कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 240, फेईएम इंडस्ट्रीज ने 200, पेडग्रेट इलेक्ट्रॉनिक ने 200, ई कामर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने 162, एलएनटी समूह ने 130 को नौकरी दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बुधवार को एमएमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेला युवाओं के सेवायोजन की नई और बड़ी लकीर खींच गया। गोरखपुर में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही परिसर में युवाओं का चयन करने के लिए देश की तमाम नामचीन समूहों समेत 121 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और युवाओं को नौकरी दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )