लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पर्यावरण की बेहतरी और हरियाली के लिए शानदार और अभिनव प्रयास करने जा रही है. इस अभियान को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया गया है. वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत सरकार इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदेश के हर हिस्से में 22 करोड़ पौधे लगाएगी जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा. इस महाअभियान का आने वाले समय में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रयास है कि 2022 तक प्रदेश में हरियाली का स्तर 15 प्रतिशत तक पहुचे जो कि अभी उनके प्रयासों के बाद 9.2 प्रतिशत के करीब है. प्रदेश की जनता और हमारी आने वाली पीढियों के लिए ये एक बड़ा तोहफा होगा.
शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि अभी हाल ही में आए फारेस्ट सर्वे आफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक पिछले दो वर्षों में प्रदेश में वन क्षेत्र 678 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है. ये अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री के तौर पर काम संभालने के बाद से ही श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस दिशा में प्रयास शुरु कर दिए थे. और इसी के तहत पिछले वर्ष एक ही दिन में 11 करोड़ पौधे लगाए गए थे। इन कोशिशों के चलते ही आज प्रदेश में हरियाली का स्तर 92 प्रतिशत पहुंच गया है. 22 करोड़ पौधारोपण के बाद हरियाणा का यह स्तर लगभग 12 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री जी की कोशिश है कि 2022 तक हरियाली के इस स्तर को 15 प्रतिशत तक पहुंचाया जाए. प्रदूषण के खात्मे से लेकर बीमारियों से बचाव और बेहतरीन पर्यावरण के तीर पर इसके शानदार नतीजे देखने को मिलेगे.
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस साल 22 करोड़ पौधे लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने पिछले वर्ष से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. इसके लिए किसानों से सर्वे कराकर उनकी पसंद के पौधे पौधशालाओं में तैयार कराए गए. अब इन फोटो को लगाने के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी गई हैं. ये 22 करोड़ पौधे प्रदेश सरकार की तरफ से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 22 करोड़ पौधारोपण के इस महाअभियान को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया गया है. वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान से प्रदेश की सभी 58 हजार 924 ग्राम पंचायतों और 652 शहरी क्षेत्रों को जोड़ दिगा गया है. इस महाअभियान के लिए हर गांव में वृक्ष अभिभावक यानी कि ट्री गार्जियन बना दिए गए हैं. ये वृक्ष अभिभावक पौधे लगाए जाने से लकर उनकी देखरेख तक की जिम्मेदारी उठाएंगे.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए ग्राम प्रधान को भी जवाबदेह बनाया गया है. प्रदेश सरकार के 23 मंत्री इस महाअभियान का हिस्सा बनेंगे. शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रदेश की जनता, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वह इस महाअभियान का हिस्सा बनकर आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर वातावरण देने की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की कोशिश को सफल बनाएं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )