उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रयागराज जनपद में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कब्जे से छूटी जमीन पर गरीबों के लिए अशियाना बनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार प्रयागराज के लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए घर बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे इन आवास का लाभ करीब 76 परिवारों को मिलेगा। अगले वित्त वर्ष से इनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि 1731 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर 2 ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है और यहां तीन मंजिला इमारतें बनेंगी।
Also Read: योगी सरकार बेटियों के लिए लाई दमदार स्कीम, मिलेंगे इतने हजार रूपए, जानिए कैसे करें आवेदन
उन्होंने बताया कि एक ब्लॉक में 36 घर होंगे, जबकि एक दूसरे ब्लॉक में 40 आवास बनेंगे। अफसरों का कहना है कि जिन लोगों को लॉटरी के तहत फ्लैट नहीं मिलेगा, उन्हें गारंटी मनी लौटा दी जाएगी। जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित होंगे, उन्हें 3.5 लाख रुपए देने होंगे।
कहा जा रहा है कि सभी आवेदनों में से करीब 2 हजार आवंटन के लिए योग्य होंगे। इन घरों का निर्माण इलाहाबाद पश्चिम सीट के तहत किया जा रहा है। अतीक इलाहाबाद पश्चिम से पांच बार विधायक रह चुका है। इसके अलावा वह फूलपुर सीट से सांसद भी रहा है।
बता दें कि अप्रैल में कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई अशरफ को उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह पुलिस टीम के साथ मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे। मीडियाकर्मी बनकर आए तीन लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ कर रही है।