UP: वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में लगातार आतंकवादी घटनाएं सामने आती थीं, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल बना रहता था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार (UP Government) ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर इस डर को खत्म कर दिया है।
स्लीपिंग मॉड्यूल पर करारी कार्रवाई
एटीएस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में अब तक 142 स्लीपिंग मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। इनमें से 131 मॉड्यूल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसके अलावा 11 मॉड्यूल को टेरर फंडिंग से जुड़ी गतिविधियों में पकड़ा गया।
कई अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से था जुड़ाव
गिरफ्तार किए गए मॉड्यूल आईएसआईएस, अल-कायदा, आईएसआई, जमात-उल-मुजाहिदीन, पीएफआई, सिमी समेत करीब एक दर्जन खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे। इन स्लीपिंग मॉड्यूल का मकसद राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना और देश की सुरक्षा को खतरे में डालना था।
रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण मॉड्यूल पर सर्जिकल स्ट्राइक
प्रदेश सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी पहचान और गतिविधियों पर अंकुश लगाया है। साथ ही धर्मांतरण मॉड्यूल्स पर भी करारी कार्रवाई करते हुए सामाजिक सौहार्द को मजबूत किया गया।
Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…
राम मंदिर को लेकर उन्माद फैलाने की साजिशें नाकाम
राम मंदिर निर्माण के नाम पर प्रदेश में धार्मिक उन्माद और हिंसा फैलाने की साजिशों पर भी प्रशासन ने कठोरता से अंकुश लगाया। ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की गई, जिससे कानून व्यवस्था कायम रही।
‘योगी मॉडल’ बना अन्य राज्यों के लिए उदाहरण
आतंकवाद के खिलाफ यूपी सरकार की सख्त और रणनीतिक नीति ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। पिछले आठ वर्षों में प्रदेश ने जिस तरह आतंकवादियों की कमर तोड़ी है, वह अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन चुका है।
















































