Tech News: एक ही मोबाइल App पर सारे सरकारी काम, दफ्तर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें इस्तेमाल

 

आज के समय में हर कोई हर बात के लिए अपने मोबाइल पर निर्भर है. मोबाइन पर उपलब्ध रहने वाले एप्स में हर तरह की सुविधा मिल जाती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस की मदद से आप घर बैठे अपने सरकारी काम निपटा सकते हैं. दरअसल, डिजिटल इंडिया के तहत भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के इरादे से उमंग ऐप को लॉन्च किया था. ताकि नागरिकों को ई-गवर्नेंस के जरिए बेहतर और तेज नागरिक केंद्रित सेवाएं दी जा सकें. UMANG App का सबसे बड़ा फायदा है कि इस ऐप के जरिए आप आसानी से घर बैठे कई सरकारी काम निपटा सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स को कुल 21,865 सेवाओं का लाभ मिलेगा. इनमें EPFO, IRCTC, Aadhaar, DL, Vehicle समेत कई सेवाएं शामिल हैं.

 कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

    • सबसे पहले प्ले स्टोर से Umang ऐप डाउनलोड करें.
    • ऐप में New User पर टैप करके Registration का विकल्प चुनें.
    • इसके बाद Proceed पर क्लिक करके अपना नंबर दर्ज करें.
    • MPIN यानी मोबाइल पिन सेट करने के बाद Confirm कर दें.
    • Profile Information Screen पर क्लिक करके अब डिटेल्स भरें.
    • इसके बाद Save and Proceed पर टैप कर दें.
    • इसके बाद आप ई-केवाईसी प्रोसेस भी कर सकते हैं.

बता दें कि, उमंग ऐप को भारत सरकार ने डेवलप और डिजाइन किया है. इस ऐप की कैटेगरी सेक्शन में आपको किसानों, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, युवा, विभिन्न जिलों की ई-सर्विसेज, राशन, पुलिस और कानूनी मामले, लोक शिकायत, यूटिलिटी बिल और भुगतान समेत कई सेवाओं के विकल्प मिलेंगे. यानी आप इन मामलों से संबंधित कार्यों को ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं.

आसानी से निपटा सकते हैं काम

इस बहुआयामी ऐप के जरिए आप इनकम टैक्स, ईपीएफओ, गैस सिलिंडर, पासपोर्ट और आधार जैसे कई और सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
उमंग ऐप पर आप कुल 127 विभागों और सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

इसके अलावा उमंग ऐप पर डिजिटल लॉकर की सुविधा भी मिलती है. यहां पर अपने सभी अहम शैक्षाणिक डॉक्यूमेंट्स एक ही जगह डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं और आसानी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्राप्त कर सकते हैं.

Umang ऐप के जरिए आप प्रॉविडेंट फंड अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं. आपको छोटा-सा प्रोसेस फॉलो करना होगा और आप पीएफ से चुटकियों में पैसा विड्रॉल कर पाएंगे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )