समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोतिहारी में एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए हवा में एक्सप्रेस वे बनाने की बात कर रही है, जबकि जनता अब बदलाव चाहती है। अखिलेश ने दावा किया कि इस बार नौजवान और युवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट कर रहे हैं।
चुनावी दूल्हा जान गया कि वह सीएम नहीं बनने वाले: अखिलेश यादव
अपने भाषण में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ‘जो चुनावी दूल्हा हैं, वे भी जान गए हैं कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले।’ उन्होंने कहा कि बिहार के सम्राटों ने राज्य को एकजुट किया, लेकिन आज के ‘नए सम्राट’ समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि जो पटना का शो हुआ था, उसमें उन्हें नहीं बुलाया गया क्योंकि अब कोई उन्हें मुख्यमंत्री बनाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के युवा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया बिहार बनाने जा रहे हैं।
Also Read: ‘चुनाव के बाद ये एक-दूसरे के बाल नोचेंगे…’, पीएम मोदी का कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला
बीजेपी और सहयोगी दलों पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को लगातार ठग रही है और झूठ बोल रही है, लेकिन अब बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बी टीम, सी टीम और पी टीम हैं, जबकि हमारे पास वीआईपी पार्टी है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सी मतलब चुनाव आयोग पार्टी जो वोट चोरी करती है। अखिलेश ने लोगों से अपील की कि वे तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी को सहयोग दें ताकि बिहार में नई सरकार बने।
योगी और केंद्र सरकार पर अखिलेश का कटाक्ष
▶️अखिलेश यादव का बड़ा बयान!
▶️’जब नया बिहार बनेगा तब नौकरी मिलेगी। बिहार के चुनाव से देश में संदेश जा रहा है। आप बिहार बदलो, हम यूपी बदल देंगे…’, अखिलेश यादव @yadavakhilesh । #AkhileshYadav । #BiharElection2025 pic.twitter.com/mBagd7RnBw
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) November 6, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोतिहारी में ‘एकरंगी’ आने वाले हैं, और नौजवानों से अपील की कि वे इसका मतलब गूगल करके देखें। उन्होंने यूपी में बढ़ती महंगाई, खाद की चोरी और डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर भी सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि पारले-जी का पैकेट तक छोटा कर दिया गया है। उन्होंने जनता से कहा, ‘आप बिहार बदलो, हम यूपी बदल देंगे,’ और देवा गुप्ता जैसे युवा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। अखिलेश ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनका सहयोग करेगी।

















































