उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उन्हें ‘युवा मुख्यमंत्री’ करार दिया। उन्होंने कहा, “जब हम जैसे उम्रदराज लोग खुद को युवा कहते हैं, तो आप नि:संदेह युवा मुख्यमंत्री हैं।” उन्होंने योगी सरकार के आठ वर्षों को ‘बेमिसाल’ बताते हुए उन्हे नायक बताया है।
महाकुंभ बना ऐतिहासिक आयोजन
धनखड़ ने आगामी महाकुंभ की भव्यता पर कहा कि 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा, “दुनिया में ऐसा आयोजन कहीं नहीं हुआ, और आप (योगी) उसके सारथी हैं। ”उप-राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को 12.5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 30 लाख करोड़ तक ले जाना बिना कोई अतिरिक्त कर लगाए एक शोध का विषय है। उन्होंने कहा, “प्रति व्यक्ति आय में यूपी ने जबरदस्त छलांग लगाई है।”
जेवर एयरपोर्ट की वैश्विक प्रतीक्षा
धनखड़ ने राज्य में बुनियादी ढांचे की चर्चा करते हुए कहा, “भारत के 55% एक्सप्रेस-वे यूपी में हैं। यूपी के छह शहरों में मेट्रो सेवा और 16 एयरपोर्ट्स हैं। जेवर एयरपोर्ट का तो पूरी दुनिया को इंतजार है।”उन्होंने कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था में बदलाव मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प का परिणाम है। “आज जो स्थिति है, वह चुनौतियों को स्वीकार कर के प्राप्त की गई है। मुख्यमंत्री में कायरता का कोई अंश नहीं है।”
‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ पुस्तक का विमोचन
धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा, “इस पुस्तक में एक सच्चाई है, जिसे लिखना आसान नहीं। आनंदीबेन अन्याय को बर्दाश्त नहीं करतीं, यही उनकी शक्ति है।”
प्रेरक प्रसंगों से सजी रही शाम
कार्यक्रम के दौरान अनारबेन पटेल ने अपनी मां के जीवन की प्रेरणादायक घटनाएं साझा कीं, वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती ने राज्यपाल के जीवन को ‘संस्कृति का संदेश’ बताया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और पुष्पार्चन के साथ हुई।
पीएम मोदी को बताया देश का सौभाग्य
धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत को तीसरी बार एक सशक्त प्रधानमंत्री मिला है, जिन्होंने चुनौतियों को अवसरों में बदला है। उन्होंने भारतीय ग्रंथों को संकट में मार्गदर्शक बताया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।


















































