‘नंगी होकर, गंदे ठुमक लगाकर पैसे कमाओगी…’, हिंदू लड़कियों पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा

हाल ही में कुछ धार्मिक मंचों से उठी आवाज़ों ने देशभर में बहस छेड़ दी है, बहस औरतों की आज़ादी, उनके पहनावे, और सोशल मीडिया पर उनके एक्सप्रेशन को लेकर। पहले अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) फिर प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) और अब साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara), जिन्होंने सीधे-सीधे महिलाओं के चरित्र और आचरण पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर साध्वी ऋतंभरा का एक 19 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साध्वी एक कथा मंच से महिलाओं की रीलबाज़ी पर नाराज़ नज़र आ रही हैं।

प्रवचन में साध्वी ऋतंभरा बोली

साध्वी ऋतंभरा कहती हैं, हिंदू स्त्रियां… हे भगवान! देखकर शर्म आती है। पैसा कमाओगे तुम? नंगे होकर? गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर? उनके पतियों और पिताओं को ये स्वीकार कैसे है? इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। कुछ लोग साध्वी की बातों से सहमत दिखे, तो कुछ ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया। महिलाओं को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक बयान से।

Also Read- बांके बिहारी मंदिर केस: याचिकाकर्ताओं को झटका, SC ने वकील के खिलाफ जारी किया अवमानना का नोटिस

अनिरुद्धाचार्य का वायरल बयान

अपने प्रवचन में उन्होंने कह दिया कि अगर लड़कियों की शादी देर से होती है, तो उनके 4–5 बॉयफ्रेंड बन जाते हैं।बयान वायरल हुआ, हंगामा मचा, और फिर माफ़ी आई। अनिरुद्धाचार्य ने सफाई दी कि उनका इरादा सभी लड़कियों को लेकर नहीं था और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। ये मामला ठंडा ही होने वाला था कि वृंदावन से प्रेमानंद महाराज का भी महिलाओं पर हैरान करने वाला बयान सामने आ गया।

प्रेमानंद महाराज का वायरल बयान

उन्होंने कहा कहा कि 100 में 2–4 कन्याएं ही ऐसी होंगी जो पवित्र जीवन जीती हैं। यही नहीं, उन्होंने पुरुषों पर भी तंज कसा कि जो चार लड़कियों से मिल चुका हो, वह कैसे सच्चा पति बन सकता है? इस बयान पर भी सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया, कुछ समर्थन में तो कुछ कड़े विरोध में। फिलहाल, आपको क्या लगता है कि साध्वी ऋतंभरा ने जो कुछ भी कहा क्या वो सही है?

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.