संतकबीरनगर में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडे से पीटकर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस हिरासत में मुख्य आरोपी

यूपी के संतकबीरनगर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गड़सरपार चौराहे पर लाठी, डंडों से लैस स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी । दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी व उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए । हालांकि, पुलिस ने भाग रहे मुख्य आरोपी को दबोच लिया । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया । जबकि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।

Also Read: सीतापुर: भक्ति के नाम पर अधेड़ ने खुद को पहुंचाया गंभीर नुकसान, जान पर बन आई!
क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ही भरपुरवा गांव में बसपा नेता नाजिम खान और अमानुल्लाह खान व गांव के अन्य लोगों के बीच किसी प्राइवेट मदरसे के चंदे को लेकर आपसी रंजिश चल रहा था । मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे भरपुरवा गांव के ही रहने वाले अमानुल्लाह खान, बेटा हाशिम और गांव के ही मुस्तफा अपने निजी वाहन पर सवार होकर खलीलाबाद स्थित बंगला ताल दुकान पर जा रहे थे । इसी दौरान काले रंग के स्कॉर्पियो में सवार गांव के ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व बसपा नेता नाजिम खान, इसरायल और चार-अन्य लोग गड़सरपार चौराहे पर पहुंचे । इस दौरान इन्होंने 25 वर्षीय युवक हाशिम और पिता अमानुल्लाह खान व गांव के मुस्तफा को रोक लिया । जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दबंगई करते हुए हाशिम को मारने – पीटने लगे । इसमें हाशिम को गंभीर चोटें आईं । आसपास के लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

 Also Read: वाराणसी में UP STF को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर
एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घटना का लिया जायजा 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सत्यजीत गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे और बेलहर थानाध्यक्ष रजनीश राय पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया । इसके साथ डॉक्टर और मृतक के परिजनों से घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की ।

Also Read: प्रतापगढ़: जब पुलिसकर्मी बने बाराती तब हुई शादी, सहबाला की जगह बैठा गनर, दूल्हे को मिली थी हत्या की धमकी

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में प्राइवेट मदरसे के चंदे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था । इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है । जिसमें हाशिम को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । गहनता से सभी तथ्यों की जांच की जाएगी । इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे । मामले में मुख्य आरोपी नाजिम खान को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है ।