CarryMinati के ‘यलगार’ गाने के साथ खत्म हुई Youtube vs Tiktok की जंग? बार-बार देखा जा रहा Video

बॉलीवुड: यूट्यूब इंडस्ट्री के जाने-माने यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने पिछले महीने एक यूट्यूब वीडियो डाली थी जिसके बाद YouTube vs TikTok की जंग छिड़ गई थी. लेकिन अब जाकर यह सिलसिला कुछ थमता नजर आ रहा है. इस YouTube vs TikTok की जंग को विराम देते हुए शनिवार को कैरी मिनाटी ने एक म्यूजिक वीडियो एल्बम वीडियो शेयर की है. कैरी मिनाटी उर्फ अजेय नागर का ये ‘यलगार’ जंगल में आग की तरह इंटरनेट की दुनिया पर वायरल होने लगा है, हालांकि जहां एक ओर ये कहा जा रहा है कि इस एल्बम से YouTube बनाम TikTok की जंग खत्म होगी वहीं, कुछ का मानना है कि इस गाने के जरिए कैरी मिनाटी ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है और यही कारण है कि उनके वीडियो एल्बम का नाम भी यलगार है.


इस वीडियो को कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. उनका यह मानना है की वह ये वीडियो उन लोगों को जवाब देने के लिए बना रहे हैं, जिन्होंने उनके Youtube vs Tiktok रोस्ट वीडियो को डिलीट करवाने में सहयोग दिया था. उनकी इस वीडियो पर करीब 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यही नहीं इस वीडियो को करीब साढ़े पांच मीलियन लोगों ने लाइक किया है. यही कारण है कि देखते ही देखते ये वीडियो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. कैरी मिनाटी ने इस वीडियो की टैग लाइन दी है, ‘यलगार हो’. वीडियो शेयर करने के बाद कैरी ने अपने ही वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक मैसेज भी दिया है, इसमें लिखा है कि, इससे अब यहीं खत्म करते हैं, मेरा हो गया. इस वक्त जो मुझे प्यार मिला है वो मैं कभी नहीं भूलूंगा. इसके लिए शुक्रिया शब्द बहुत छोटा होता है. अपन नहीं रुकेगा, अब अगले वीडियो की तैयारी शुरू.



Yalgaar Whatsapp Status Video Download - Carry Minati

Also Read: आहाना कुमरा की बिकिनी फोटोज वायरल, बोल्ड अंदाज में दिखाया हुस्न का कहर


वहीँ बात करें उनके लेटेस्ट वीडियो की तो इसमें कैरी मिनाटी को ‘जलने वालों की तो रूह भी जलानी है’ गाते हुए सुना जा सकता है और जब-जब ये लाइन आती है उसमें टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी की तस्वीर स्क्रीन पर नजर आती है. बता दें कि आमिर सिद्दीकी ने कैरी मिनाटी को चुनौती दी थी, जिसके बाद कैरी ने आमिर सिद्दीकी के लिए रोस्टेड वाला वीडियो शेयर किया था, लेकिन कुछ समय बाद इस वीडियो को YouTube से रिमूव कर दिया गया था.


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read: Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )