संभल पुलिस (Sambhal Police) ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने सीओ अनुज चौधरी को (CO Anuj Chaudhary) इंटरव्यू देने के लिए धमकाया। आरोपित यूट्यूबर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का दुरुपयोग करते हुए सीओ पर दबाव बनाने की कोशिश की।
मकशूर दादा के रूप में यूट्यूबर की पहचान
आरोपी की पहचान मशकूर रजा दादा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में मशकूर रजा ने सीओ अनुज चौधरी को फोन कर साक्षात्कार की मांग की। जब सीओ ने साक्षात्कार देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने बार-बार फोन कर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और मशकूर ने सीओ को धमकाया।
Also Read: कानपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था ACP मोहसिन खान, साइबर सेल ने रिकवर की पुरानी चैट
यूट्यूबर पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज
आरोप है कि मशकूर ने मुख्यमंत्री योगी और डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल कर सीओ को धमकाने का प्रयास किया। उसने इस फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।
संभल में यूट्यूबर मसकूर दादा ने इंटरव्यू के लिए CO अनुज चौधरी को फोन किया। CO ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया। मसकूर दादा ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता भी बताया। CM और DGP से भी फोन कराने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी। अब मसकूर गिरफ्तार हो गया है।
पूरा ऑडियो सुनिए 👇 pic.twitter.com/WvZXS3IDtt
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 24, 2024
संभल कोतवाली के स्टेशन ऑफिसर अनुज कुमार तोमर ने बताया, ‘मशकूर रजा दादा सीओ पर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहे थे और अनुरोध ठुकराए जाने पर उन्होंने धमकी दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यूट्यूबर का बयान
गिरफ्तारी से पहले पत्रकारों से बातचीत में मशकूर ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता है और उसका यूट्यूब चैनल व ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। उसने बताया, ‘मैं फेमस होने के लिए सीओ का इंटरव्यू करना चाहता था। जब उन्होंने मना किया, तो मैंने कई बार फोन किया। अगर यह साक्षात्कार हो जाता, तो मैं पूरे भारत में प्रसिद्ध हो जाता। मैंने सीओ से कहा कि सीएम, डीजीपी या एसपी से बात कर उन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार करवा सकता हूं।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )