युविका चौधरी की ख़ूबसूरत वीडियो पोस्ट देखकर फैंस का धड़का दिल

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मॉडल युविका चौधरी जिनकी अभी हाल ही में प्रिंस नरूला के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. युविका अपने फैंस को खुश रखने के लिए आये दिन अच्छी-अच्छी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो में युविका हर बार की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. युविका चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी हॉट सेक्सी और बोल्ड वीडियो व फोटो शेयर करती हैं. इस वीडियो में वह पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

इस वीडियो युविका चौधरी अपने सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. दुप्पटे वाले सूट के साथ युविका ने हेयर्स खोल रखे हैं और लाइट इयरिंग भी कैरी किया हुआ है. इस वीडियो को 2 घंटे के भीतर 64 हजार से भी ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं. बता दें हाल में ही प्रिंस नेरूला और युविका चौधरी ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों की लव स्टोरी एक रियालिटी शो में शुरू हुई और दोनों ने शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए.

 

देखिये युविका चौधरी की ख़ूबसूरत वीडियो पोस्ट…

 

https://www.instagram.com/p/BsfLIxzBeOT/?utm_source=ig_embed

 

 युविका चौधरी की ऐसी सेक्सी वीडियो नहीं देखी होगी आपने, फैंस को दिखाए जब लटके झटके (तस्वीर साभार-इंस्टाग्राम)

 

Related image

 

Also Read: देखें, सेक्सी एक्ट्रेस गिजेल ठकराल की बेहतरीन फोटोज, लगा देगी सर्दी में भी आग

 

बता दें युविका चौधरी शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में भी अभिनय किया था. इसके अलावा वह समर 2007 और तो बात पक्की जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं. 2015 में वह अक्षय कुमार की फिल्म शौकिंस में भी नजर आईं. युविका चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत जी टीवी के सीरियल सिने स्टार्स सीरियल से शुरू की.

 

Also Read: शमा सिकंदर की एक बार फिर स्विमसूट में फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मचाया गदर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )