बॉलीवुड: दुनियाभर के लोग इस संकट की घडी में कोरोना वायरस नामक भयंकर संक्रमण से जूझ रहे है. कई सेलेब्स इस संकट के समय में लोगों की मदद करते नजर आ रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी स्वास्थ सेवाओं के लिए जूझ रहे कोरोना मरीजों के लिए फंड जुटाने में लगे हुए हैं. किटो फंड रेसर के जरिए वो 7 करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इन पैसों की मदद से वो देश में मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत से निजात दिलाने में मदद करेंगे. वहीँ इसी क्रम में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी उनके राहत कोष में पैसे दान किये हैं.
इस खबर को बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें लिखा है कि युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के किटो फंड के लिए 95 हजार रूपए का दान दिया है. बीते दिनों अनुष्का शर्मा ने बताया था कि अपने इस ऑनलाइन फंड रेसिंग कैंपेन के जरिए वो दो दिनों में वो 3.6 करोड़ रूपए जूटा पाए हैं.
साथ ही यह भी बताया गया है कि, ये धनराशि एक्ट ग्रांट्स नाम की सामाजिक संस्था को जाएगी को संकट की घड़ी में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने में मदद करेगी. आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने भी लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से 2 करोड़ रूपए दान में दिए हैं.
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
Also Read: ‘मेरे समय में जरूरी था वर्जिन होना, आज नहीं’, बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )