भारतीय टीम के लेग स्पिनर 32 वर्षीय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने इंटरनेशनल करियर के सबसे बुरे दौर का खुलासा किया है। उन्होेंने बताया कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से नहीं चुने जाना उनके करियर का सबसे बुरा दौर था। वो गुस्सा थे, लेकिन पत्नी धनश्री वर्मा की मदद से निराशा से उबर सके। चहल ने बताया कि वो बाथरूम में जाकर रोए थे।
दरअसल, यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वरुण चक्रवर्ती को चहल पर तवज्जो दी गई थी। उस वक्त भारतीय टीम की काफी आलोचना भी हुई थी कि युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं चुना गया। चहल ने रणवीर अलाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपने बुरे दौर को याद करते हुए कहा कि मैं ज्यादा नहीं रोया। लेकिन बाथरूम में जाकर थोड़ा बहुत रोया।
चहल ने कहा कि दुबई में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले क्वारंटीन के समय पत्नी उनके साथ थीं, जिन्होंने उन्हें शांत रखा। जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे नहीं चुना गया, तब मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे तब दुबई में आईपीएल खेलना था। धनश्री उस समय मेरे साथ थी। अगले दिन हमें दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी। हमें कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल के मैच खेलने के लिए जाना था।
उन्होंने कहा कि हमें एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन होना था। वरना आप कहीं बाहर जाकर रिलेक्स हो सकते हो। सबसे बढ़िया बात थी कि वो (धनश्री वर्मा) मेरे साथ थी। मैं अपने गुस्से पर काबू कर पाया। अगर वो वहां नहीं होती तो मैं शायद ज्यादा गुस्सा करता। धनश्री मेरे साथ थी। हम दोनों साथ में एक्सरसाइज करते थे। हम कुछ मजेदार फिल्में देखते थे। मुझे अजीब लगा क्योंकि विराट कोहली कप्तान थे और मैं उनकी कप्तानी में खेल चुका हूं। आईपीएल में भी। मगर मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि मेरा चयन क्यों नहीं किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )