अक्षय और करीना की ‘गुड न्यूज़’

 

 

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर करीना कपूर खान के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन राज मेहता करेंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो बच्चा पैदा करना चाहता है लेकिन उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस कपल की भूमिका में फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर दिखाई देंगे।

 

इस साल के अंत तक फ्लोर पर आने वाली इस फिल्म का नाम ‘गुड न्यूज’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फैमिली ड्रामा कॉमिडी फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और करीना कपूर लगभग 9 साल पहले ‘कमबख्त इश्क’ में लीड रोल में एक साथ दिखाई दिए थे।

 

पिछले काफी समय से फैन्स अक्षय और करीना के एक साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली काफी समय के बाद दोनों एक साथ दिखाई देंगे। बता दें कि जल्द ही अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज होने वाली है। वह आजकल इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं जबकि करीना कपूर कुछ समय पहले ही ‘वीरे दी वेडिंग’ में दिखाई दी थीं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )