Fact Check : ‘बैट से युवक को पीटती नोएडा पुलिस’, जानें क्या है वायरल Video की सच्चाई ?

हाल ही में कानपुर जिले में हुई व्यापारी की कस्टोडियल डेथ मामले में काफी बवाल चल रहा है. इसी बीच अब नोएडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर सवाल उठना शुरू कर दिया है. जिसके बाद पुलिस विभाग की फैक्ट चेक टीम ने इसकी सच्चाई बताई है. आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…

ये वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कमरे में युवक को पुलिस की वर्दी पहना एक व्यक्ति निर्ममता से पीट रहा है. युवक दर्द से चीख भी रहा है लेकिन बेरहम पुलिसकर्मी उस पर बल्ले से वार किए जा रहा है. कमरे में अंडरवियर और बनियान पहले एक और शख्स मौजूद है. पुलिसकर्मी के बाद वह भी हाथ में बल्ला लेकर युवक को पहले हाथ ऊपर कर सीधे खड़े होने को कहता है. फिर उस पर बल्ले से कई बार वार करता है.

नोएडा पुलिस ने किया खंडन

यूपी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्पष्टीकरण भी दिया है. यूपी पुलिस फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि मामला साल 2021 से संबंधित है, जिसमें उसी समय आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस विभाग ने इसे लेकर कहा कि नोएडा पुलिस ने इस भ्रामक पोस्ट का खंडन किया गया है. कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं.

Also Read : कानपुर देहात: कस्टोडियल डेथ मामले में निलंबित 11 पुलिसकर्मियों ADG ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, बोले- सभी को भेजेंगे जेल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )