अब whats app users नहीं कर पाएंगे 5 से ज्यादा मेसेजेस फोरवोर्ड

 

मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कहा है कि भारत में इसके यूजर्स एक बार में पांच से ज्यादा चैट को फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे. साथ ही, WhatsApp क्विक फॉरवर्ड बटन को भी हटाएगी. यह क्विक फॉरवर्ड बटन मीडिया मैसेज के पास ही है. कंपनी ने यह कदम WhatsApp पर फर्जी और मनगढंत मैसेज को फैलने से रोकने के लिए उठाया है. फर्जी मैसेज ने भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को भड़काने का काम किया है. एक ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने लिखा है, ‘हमने पाया है कि भारत में इसके यूजर्स दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा मैसेज, फोटो और वीडियो फॉरवर्ड करते हैं.’

 

Facebook के मालिकाना हक वाले WhatsApp के दुनिया भर में one अरब से ज्यादा यूजर हैं. भारत में इसके यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है. WhatsApp ने कहा है, ‘आज हम एक टेस्ट शुरू कर रहे हैं, जो कि फॉरवर्ड मैसेज को सीमित करेगा. यह WhatsApp यूज करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए होगा. भारत में हम एक बार में 5 चैट की लोअर लिमिट को भी टेस्ट करेंगे. साथ ही, मीडिया मैसेज के बगल में दिए गए क्विक फॉरवर्ड बटन को भी हटाएंगे.’ WhatsApp को इसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से फैलने वाली फेक न्यूज और झूठी सूचनाओं को लेकर भारत सरकार की तरफ से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा है. WhatsApp के जरिए फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज ने बड़ी संख्या में भीड़ को भड़काने का काम किया है और इससे देश के कई हिस्सों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं.

 

भारत सरकार ने गुरुवार को WhatsApp को दूसरा नोटिस भेजकर फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है. इससे पहले WhatsApp ने फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर Forward लिखकर इस परेशानी को खत्म करने की कोशिश की थी. हालांकि, कंपनी ने अभी भारत सरकार के दूसरे नोटिस का जवाब नहीं दिया है. लेकिन, कंपनी का मानना है कि इन बदलावों से मैसेजिंग ऐप को ज्यादा सुरक्षित बनाने और फेक न्यूज को रोकने में मदद मिलेगी. WhatsApp ने कुछ साल पहले कई चैट्स को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन पेश किया था.

 

 ( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )