कलेक्ट्रेट सभागार पर्यटन भवन में एडीएम वित्त राजस्व विनीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली तथा कर- संग्रहण हेतु हुई समीक्षा बैठक

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। कलेक्ट्रेट सभागार पर्यटन भवन में एडीएम वित्त राजस्व विनीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली तथा कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक करते हुए एडीएम वित्त ने जनपद के समस्त तहसीलदारों से कहा कि राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाते हुए आरसी जारी किया जाए,साथ ही वसूली नियमित कराई जाए और अन्य विभागों द्वारा राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाए। बैठक में विभिन्न राजस्व धाराओं में दायर वादों के समय से निस्तारण किए जाने की भी समीक्षा की गई।

समीक्षा में निर्देशित किया गया कि पुराने वादों को मेरिट के आधार पर समय से निस्तारित करें। न्यायालय से जारी होने वाले आदेशों को रजिस्टर एवं ऑनलाइन दर्ज प्रतिदिन कराया जाए। अविवादित विरासत पोर्टल पर लम्बित न रहे, प्राप्त लम्बित आवेदनों हेतु सम्बन्धित के विरुद्ध स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए। शासन की मंशा के अनुसार तहसील में आने वालेफरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। साथ ही आई0जी0आर0 एस0 पोर्टल व जनसूचना अधिकार 2005 से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
एडीएम वित्त ने कहा कि (फॉर्मर रजिस्ट्री) किसानों की फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य को प्राथमिकता पर लेकर कराये, और गांव में किसानों को जागरूक करते हुए सीएससी के माध्यम से आईडी बनवाई जाए। किसानों को बताया जाए कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी बनवाया जाना आवश्यक है। प्रतिदिन फैमिली आईडी बनाए जाने की मॉनिटरिंग करें। इस कार्य में राशन डीलर से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनीत कुमार सिंह सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सहित जनपद के अन्य तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
Also Read राज्य स्तरीय प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जिला कारागार रहा अव्वल पुरस्कार मिलने से अभिभूत हुए जेलर डी.के पांडेय