मेरठ: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि विपक्ष से कैसे निपटना है, इसकी चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए. शाह ने कहा कि आप मोदी-योगी सरकार की योजनाओं को नीचे तक लेकर जाइए. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में महागठबंधन पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है.
यूपी में बीजेपी की जमीन न दरके, इसके लिए शाह आक्रामक अभियान पर हैं. रविवार को यूपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिला स्तर तक के संगठनात्मक प्रमुखों के सामने शाह ने यहां को लेकर उपज रही चिंताओं के समाधान की रूपरेखा रखी. शाह ने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि एसपी-बीएसपी एक हो गई तो क्या होगा. मैं कहता हूं कि यूपी में एसपी, बीएसपी, कांग्रेस सबको हम एक साथ हरा चुके हैं. जब 2017 में हम चुनाव लड़े थे तो दो लड़कों ने हाथ मिलाया था लेकिन हमने 300 से अधिक सीटें जीती। इस बार तीनों मिल जाएंगे तो भी हम 74 से कम सीटें नहीं जीतेंगे.’
‘देश में एक भी घुसपैठिया नहीं रहने देंगे’
अमित शाह ने एनआरसी को लेकर विपक्ष पर हमला जारी रखा. सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा, ‘हमने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर साहस दिखाया तो कांग्रेस ने बखेड़ा शुरू कर दिया। ममता बनर्जी भी हाय-तौबा मचा रही हैं. हमारा साफ कहना है कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाया है और एक भी घुसपैठिए को हम देश में रहने नहीं देंगे.’ बीजेपी पर लगे दलित विरोध के आरोपों पर भी शाह ने कार्यकर्ताओं के सामने जवाब की नजीर रखी. उन्होंने कहा, ‘केवल जयकार करने से कल्याण नहीं होगा. विपक्ष केवल महापुरुषों का नाम भुनाता रहा लेकिन उज्ज्वला, मुफ्त बिजली, आवास आदि योजनाओं के जरिए दलितों, वंचितों का असली कल्याण मोदी सरकार ने ही किया है.’
Also Read: भीड़ हिंसा एक अपराध है फिर उद्देश्य चाहे कुछ भी हो- पीएम मोदी
‘महाभारत में अंतत: अर्जुन की ही विजय’
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी महाभारत में डटकर लड़ने के लिए तैयार होने को कहा. उपचुनाव के नतीजों से उपजी चिंताओं को दरकिनार करते हुए शाह ने कहा कि महज 5% का अंतर था. बात जब मोदी को चुनने की आएगी तो हम 51% का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. हमारा कार्यकर्ता इतना परिश्रमी है कि गठबंधन उसके आगे टिक नहीं पाएगा. महाभारत की नजीर देते हुए शाह बोले, ‘महाभारत में पहले 5-6 दिन नतीजे कुछ भी हों लेकिन 18वें दिन जीतना अर्जुन को ही है और हमारा हर कार्यकर्ता अर्जुन है. एक और मोदी को आपने प्रधानमंत्री बना दिया तो देश से परिवारवाद का नासूर मिट जाएगा.’ समापन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यसमिति के निष्कर्षों को विस्तार से रखा.
Also Read: शर्मनाक! राष्ट्रगान के दौरान हंसी-ठिठोली करते रहे राहुल गाँधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )