कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता हत्या और उसके बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी तीन भाइयों पर रासुका यानी NSA (National Security Act) लगा दिया गया है. गत 26 जनवरी, 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद भड़की हिंसा में कई दिनों तक कासगंज जलता रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली कासगंज पुलिस ने जेल में बंद तीनों मुख्य आरोपी क्रमशः वसीम, नसीम, सलीम के ऊपर रासुका तामील कराई गई, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने शासन को भी भेज दी है. माना जा रहा है चंदन गुप्ता हत्या मामले में तीनों मुख्य अभियुक्तों पर रासुका तामील होने के बाद जल्द ही अन्य अभियुक्तों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो सकती है.
गौरतलब है कासगंज हिंसा में पुलिस ने करीब 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें कुल 36 लोगों को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया था जबकि अन्य लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच कर एसआईटी ने 24 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )