गूगल के इस एप से कर पायेंगे सीधे सेलिब्रिटी चैटिंग

 

 

 

गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट को बेहतर करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए गूगल ने एक एप लांच किया है जिसका नाम Cameos है। इस एप के जरिए आम लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब खुद सेलिब्रिटी देंगे। ऐसे में आम लोग सीधे तौर पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ सवाल जवाब कर सकेंगे।

 

 

गूगल का Cameos नाम का यह एप फिलहाल एप्पल के एप स्टोर पर ही उपलब्ध है, यानि केवल आईफोन यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको पास एक इनवाइट कोड होना चाहिए। इसके बाद आप एप के जरिए अपने सवाल पूछ सकेंगे। सवाल आप वीडियो और टेक्स्ट दोनों तरह से पूछ सकते हैं।

 

दरअसल गूगल ने सर्च रिजल्ट में पिछले साल ही इस फीचर को पेश किया था और अब कंपनी ने इसके लिए अलग से एक एप को लांच कर दिया है। खास बात यह है कि सेलिब्रिटी आपके सवालों के जवाब वीडियो के जरिए देंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )