दिल्ली की मोस्ट वांटेड ‘लेडी डॉन’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कितनी की है हत्याएं

 

दिल्ली के संगम विहार थाना पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ और गैंगस्टरों की बुजुर्ग मां बशीरन उर्फ मम्मी (62) को गिरफ्तार किया है। बशीरन के अलावा एक नाबालिग समेत आठ बेटों पर 113 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

हत्या के मामले में वांछित बशीरन 8 महीने से फरार थी। बुजुर्ग महिला और चार बेटे संगम विहार के घोषित बदमाश हैं। परिवार ने संगम विहार में सरकारी ट्यूबवेल पर कब्जा कर रखा था। परिवार आधे से ज्यादा संगम विहार में अवैध रूप से पानी की सप्लाई करता था।

 

इसने खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं करता था। बशीरन मूलत: गांव बसई अरेला, आगरा (यूपी) की रहने वाली है। दक्षिण जिला डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि संगम विहार थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह को 17 अगस्त को सूचना मिली थी कि बशीरन परिजनों से मिलने आ रही है।

 

 

महिला डॉन गिरफ्तार

 

 

इस पर उपेंद्र सिंह की देखरेख में एसआई जितेंद्र मलिक की विशेष टीम ने संगम विहार से मम्मी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल सितंबर में संगम विहार के के-ब्लॉक के जंगल में सड़ी-गली और जली अवस्था में एक युवक का शव मिला था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने जनवरी, 2018 में एक नाबालिग को पकड़ा था।

 

नाबालिग ने बताया था कि उसके अलावा आकाश उर्फ अक्की, विकास उर्फ विक्की, नीरज उर्फ जग्गी, मुन्नी बेगम और बशीरन ने 60,000 की सुपारी लेकर गंगागंज, अमेठी (यूपी) निवासी मिराज की हत्या की थी।

 

मिराज मुन्नी बेगम का सौतेला भाई था। वह मुन्नी बेगम की लड़की को परेशान करता था। हत्या के बाद मिराज के चेहरे को जला दिया था। कोर्ट ने इस मामले में 25 मई को बशीरन को भगोड़ा घोषित कर दिया था। मिराज की हत्या मम्मी अहमदाबाद, इलाहाबाद, मैनपुरी और फिरोजाबाद में छिपकर रही।

 

 

बेटों को भी अपराध की दुनिया में उतारा-

बशीरन ने करीब 45 वर्ष पहले धौलपुर (राजस्थान) निवासी मलखान से शादी हुई थी। 1980 के दशक में पति के साथ दिल्ली आई नवजीवन कैंप झुग्गी, गोविंदपुरी में रहने लगी। 1990 के दशक में संगम विहार रहने चली गई।

आय का कोई स्थायी जरिया नहीं होने पर अवैध शराब बेचने लगी। उसने अपने बेटे वकील, शकील, शामिम, सलमान, फैजल उर्फ खड़का, सन्नी, राहुल व एक नाबालिग बेटे को अपराध करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

 

बशीरन और परिजनों पर 113 मामले दर्ज-

बशीरन और उसके आठ बेटों के खिलाफ 113 मामले दर्ज हैं। इनमें अवैध शराब की तस्करी, हत्या, रॉबरी, सुपारी लेकर हत्या, झपटमारी और पानी माफिया आदि शामिल है। बशीरन के बेटे शामिम उर्फ गूंगा के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है।

 

पुलिस का कहना है कि सभी के खिलाफ मकोका लगाने की तैयारी की जा रही है। बशीरन के खिलाफ एक्साइज एक्ट, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग और हत्या के 9, शामिम के खिलाफ रॉबरी, डकैती, झपटमारी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, एक्सर्टोशन, हत्या का प्रयास व हत्या के 42, शकील के खिलाफ चोरी, एक्सर्टोशन, झपटमारी और एक्साइड एक्ट के 15, वकील के खिलाफ चोरी, एक्सर्टोसन, झपटमारी व झगड़े के 13, राहुल खान के खिलाफ रॉबरी, अपहरण व हत्या के 3, फैजल के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी के 9, सन्नी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी के 9, सलमान के खिलाफ चोरी व एक्ससाइज एक्ट के 2 और नाबालिग बेटे के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।