हरियाणा के पानीपत शहर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि आप्राकृतिक यौन संबंध ना बनाने पर पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि पति ने पोर्न फिल्म दिखा उससे अप्राकृतिक संबंध बनाने को कहा, जिसे उसने नहीं माना. महिला ने पु्लिस से की शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए इंजीनियर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला ने ससुर पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
पोर्न दिखाकर पति करता था हिंसा
पीड़ित महिला अपने पिता के साथ डीएसपी राजेश फोगाट से मिला और अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला का कहना है कि पति उसे पोर्न फिल्म दिखाता था और वैसे ही करने को कहता था. उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालता था, जिससे उसने इनकार कर दिया. इस पर पति आग-बबूला हो गया और उसे तलाक दे दिया. तलाक के बाद उसे घर से भी निकाल दिया.
Also Read: ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं
ससुर करता था छेड़छाड़
महिला ने आरोप लगाया कि ससुर उसे दो बार दिल्ली ले गए और उसके साथ छेडख़ानी की. इस बारे में पति व सास को बताया तो उसके ही साथ मारपीट की. शादी के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा है. उसका पति, ससुर और सास उसे दहेज में कार लाने के लिए तंग करते रहे. उसने बताया है कि ससुर से शिकायत की तो वो अपने साथ उसे दिल्ली ले गए और उससे छेड़छाड़ की इस मामले की शिकायत जब सास और पति से की तो उसने भी उसके ही साथ मारपीट की गयी.
Also Read: हलाला मामले पर तीन तलाक पीड़िता बोली- ‘राहुल गांधी’ के घर जाऊंगी बारात लेकर
उधर इंजीनियर पति ने कहा कि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से प्यार करती है. रोकने पर उसने झूठे आरोप लगाए हैं. उसने कभी पत्नी को तलाक देने की बात नहीं की है. थाना सदर प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है. पीडि़त व आरोपितों को बुलाया गया था. दोनों पक्ष 26 अगस्त का समय ले गए हैं। इस बारे में वे पंचायत करेंगे.
Also Read: शर्मनाक: बीवी से जबरन बिकवाता था स्पर्म, मना करने पर दे दिया तलाक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )