बीजेपी नेता की दबंगई, DSO की कुर्सी पर बैठकर करूंगा अपना सारा काम

 

सपा सरकार में तो नेताओं की दबंगई के आपने कई कारनामे सुने होंगे लेकिन अब बीजेपी नेताओं ने भी दबंगई करना शुरू कर दी है, यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने जिला पूर्ति अधिकारी की सीट पर कब्जा कर लिया और कार्यालय में जमकर हंगामा काटा, जिला पंचायत अध्यक्ष की सिफारिश ना मानने पर ही बीजेपी ने पहले तो डीएसओ को फोन पर धमकाया और बाद में अपने समर्थकों के साथ जाकर अधिकारी की सीट पर बैठ गए, फिलहाल जिला प्रशासन मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहा है.

 

दरअसल अपनी दबंगई के लिए पहचाने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव जिला पूर्ति अधिकारी से एक राशन कार्ड बनवाने के लिए सिफारिस कर रहे थे लेकिन अधिकारी ने काम में थोड़ी देरी कर दी, इसी बात से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी के बीच पहले तो फोन पर बहस हुई, इसके बाद जिला पंचायत अपने लाव लश्कर के साथ जिला पूर्ति कार्यालय पहुँच गये.

 

अधिकारी के नाम मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डीएसओ की कुर्सी पर ही बैठ गये और उनके समर्थक ने भी कार्यालय को घेर लिया, हालांकि पूरे मामले में अधिकारी ने भी फोन पर काफी बहस की, जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि अब वो डीएसओ अधिकारी की सीट पर बैठकर ही जिला पंचायत का काम देखेंगे.

आपकों बता दें कि इससे पहले भी सीएम के कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के साथ दबंगई की थी, इस मामले में अधिकारी और बीजेपी नेता ने डीएम से शिकायत की है जिसमें जिला प्रशासन जाचं के बाद कार्यवाही की बात कर रहा है.

 

INPUT : (Sanjay  SHAHJAHANPUR)

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )