यूपी पुलिस का अनोखा प्रयोग, सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के गले में बांध रही ‘रेडियम’

लखीमपुर खीरी: ग्रामीण इलाकों में रात के वक्त आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसों की बढ़ती तादाद पर लगाम लगाने के लिए पलिया पुलिस ने दिलचस्प प्रयोग किया है. इन पशुओं के गले में रेडियम की पट्टियां चिपकायी जा रही हैं, ताकि वाहन चालकों को रात के अंधरे में ये पशु दिख सकें. गौरतलब है कि आवारा पशुओं के रात्रि भ्रमण के कारण आये दिन दुर्घटना की खबरें आती हैं.

 

बता दें, पलिया नगर कस्बे में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक है. आवारा पशुओं के चलते रात में कई वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं. वहीं इन हादसों के बाद भी नगरपालिका ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तो पुलिस ने इसको को लेकर एक दिलचस्प प्रयोग किया है. पलिया पुलिस ने आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनानी शुरू कर दी. जिससे रात में बाइक सवारों को रिफलेक्शन की मदद से पशुओं को पहचानने में मदद मिलेगी.

 

वहीं इस अभियान की लोगों में काफी चर्चा है. स्थानीय लोग इस पहल की सरहाना कर रहे हैं. पुलिस आवारा जानवरों को पकड़कर उसके गले में रेडियम का पट्टा लगाती है. जिससे रात में ये चालकों को दूर से ही दिख जाएंगे और दुर्घटना होने से बचा जा सकेगा. हर कोई पुलिस की इस मुहिम की सराहना कर रहा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

Also Read: जब 8 साल के बच्चे का जख्म देख कर तड़प उठा SSP राजेश पांडेय का दिल, खुद से लगाये मरहम-पट्टी