उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया है. दरअसल योगी सरकार (Yogi Government) कोरोना महामारी एक्ट (COVID Pandemic Act) के उल्लंघन में दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की तैयारी में हैं. इसके लिए सीएम योगी ने गृह विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं. जल्द इसकी डिटेल्स निकाल कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
गृह विभाग को मिले आदेश
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (UP News) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना काल में महामारी एक्ट (Epidemic Act) में दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है. सीएम योगी ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज केसों को वापस लिया जाएगा. गृह विभाग (Home Department) इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेगा.
भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई के आदेश
इसके साथ ही मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में थाना और सर्किल सहित फील्ड में तैनात अवैध गतिविधियों में संलिप्त, खराब रिकॉर्ड वाले दागी पुलिसकर्मियों की सूची यथाशीघ्र तैयार की जाए और उसे प्रस्तुत किया जाए. सीएम ने कहा कि ऐसे लोग ही उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने में लगे हैं और अब ऐसा नहीं चलेगा. इन सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में गृह विभाग के अपर मुख्स सचिव और डीजीपी से कहा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त एक भी पुलिसकर्मी यूपी पुलिस का हिस्सा नहीं रहना चाहिए. सीएम के इस एक्शन से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )