लखनऊ: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर चर्चा में है, वसीम रिजवी ने वक्फ संपत्तियों पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाना जरूरी बताया है.
रिजवी के मुताबिक, जो लोग ऐसा नहीं करेगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हाल के कुछ सालों में कई मुस्लिम नेताओं ने ‘भारत माता की जय’ का नारा बोलने पर अपनी असहमति जताई है.
#Breaking लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का आदेश- वक्फ संपत्तियों पर किया जायेगा ध्वजारोहण, 15 अगस्त को वक्फ संपत्तियों पर होगा ध्वजारोहण, 'भारत माता की जय' बोलने का भी दिया आदेश, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई.
— Breaking TUBE News (@BreakingTUBE) August 12, 2018
शिया वक्फ बोर्ड के चैयरपर्सन के मुताबिक, बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त को वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का नारा लगाना मेंडेटरी है. जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )