मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (9 फरवरी 2025) को निरीक्षण किया। बिहार के बेतिया जाने से पहले उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रेलवे स्टेशन के निर्माण और आधुनिकीकरण को लेकर चर्चा की।
रेल मंत्री ने स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के पास नए रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर भी रेलवे और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की और इस परियोजना का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “गोरखपुर रेलवे के विकास कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। स्टेशन का नया डिज़ाइन हमारी संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।”उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से जोड़कर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इस पर जल्द ही एयरपोर्ट और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी
जिसके बाद इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे के बुनियादी ढांचे और आधुनिकीकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। गोरखपुर रेलवे स्टेशन को अधिक आधुनिक और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर विचार किया गया। रेल मंत्री के इस दौरे से गोरखपुर स्टेशन के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
Also Read Also Read दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के मनोविज्ञान विभाग में आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से विकसित भारत-2047 प्रोजेक्ट के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग एवं विधि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई