लैम्प लाइटिंग समारोह: चन्द्रमौली स्वामीनाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में छात्राओं का उत्साह

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर चन्द्रमौली स्वामीनाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, कुसम्ही गोरखपुर में GNM 15वीं बैच और ANM 14वीं बैच की छात्राओं के लिए “लैम्प लाइटिंग सेरेमनी” का आयोजन हुआ। यह समारोह नर्सिंग पेशे में प्रवेश के प्रतीक रूप में मनाया गया, जहाँ छात्राओं ने सेवा और समर्पण की शपथ ली।

मुख्य अतिथियों ने किया समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रिजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन श्री संदीप और HR डिपार्टमेंट हेड जे.पी. गुप्ता के साथ ही सोसाइटी की अध्यक्ष रंजना शाही, कॉलेज चेयरमैन श्री विशाल चंद्र शाही तथा वाइस चेयरमैन अमरेश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके की।

*छात्राओं को समर्पण और सेवा का संदेश*
मुख्य वक्ता डॉ. मणि शेखर (सी.एच.सी. पिपराइच के अधीक्षक) ने छात्राओं को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिम्मेदारी, ईमानदारी, और मानवीय संवेदनशीलता पर जोर दिया। श्री संदीप ने कहा, “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक पवित्र दायित्व है।”

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया रौनक*
छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से समारोह की शुरुआत की। इसके बाद महाभारत पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और रामायण ग्रुप प्रोग्राम ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शबनम खातुन, पूजा यादव, काजल भारती, नीशा, निक्की यादव समेत कई छात्राओं ने प्रभावी प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान
GNM & ANM PTS परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

स्टाफ और छात्राओं का योगदान
कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा, कंचन राय, पंकज चौहान, शिवांगी राम, स्वाति पाण्डेय, और सीनियर छात्राएँ जैसे निक्की यादव, आस्था यादव, आकांक्षा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
Also Read दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के “हीरक जयन्ती समारोह” के अवसर पर चार दिवसीय अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता-2025 का हुआ शुभारंभ, कुलपति ने किया उद्घाटन
वाइस चेयरमैन अमरेश ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा, “यह समारोह छात्राओं के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।”