लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद वोटिंग से ज्यादा रमजान पर सियासत तेज हो गई है. बंगाल से लेकर बिहार और यूपी से लेकर दिल्ली तक चुनाव और रमज़ान पर बयानबाजी हो रही है. विपक्षी नेता कह रहे हैं कि रमजान में वोटिंग होने से मुसलमानों को परेशानी होगी. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीखें बदलने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस और उनके गठबंधन साथी रमजान मनाएं. इसके लिए उन्हें किसने रोका है’. योगी ने आगे कहा कि समय पर चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है. पर्व और त्योहारों को सियासी बनाना ठीक नहीं. ये कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है.
Also Read: रमजान विवाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, मुसलामानों का ठेका न लें सियासी पार्टियां
यूपी में जीतेंगे 74 सीटें
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश से वर्तमान सांसदों के टिकट कटने की संभावना पर कहा कि पार्टी की रणनीति को लेकर बात हो रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम यूपी में इस बार 74 सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व पर भरोसा दिखाया है. जनता को पता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’. हम सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज करेंगे.
Also Read: बागपत: सिपाही ने पहले गर्भवती कांस्टेबल पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर कर लिया सुसाइड
एयर स्ट्राइक पर फारुक अब्दुल्ला की बयानबाजी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला द्वारा की गयी बयानबाजी को सीएम योगी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है कि आज पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. ये देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसलिए विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Also Read: आचार संहिता का माखौल उड़ा रही Congress, प्रयागराज में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )