मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के हीरक जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार (आईटीसी) प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से 10-दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता बढ़ाना, कार्यक्षमता में सुधार करना और कर्मचारियों को आवश्यक कंप्यूटर कौशल से सशक्त बनाना है, ताकि वे आधुनिक कार्य संस्कृति की बदलती आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
Also Read : लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल, पक्ष में 128 वोट
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 – 17 अप्रैल 2025 तक आईटीसी सेल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे:
मूलभूत कंप्यूटर संचालन
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुईट (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट)
ईमेल एवं इंटरनेट का उपयोग
साइबर सुरक्षा जागरूकता
विश्वविद्यालय ईआरपी एवं डिजिटल वर्कफ़्लो
ई-समर्थ पोर्टल पर कार्य करना
Also Read : गोरखपुर को मिलीं 65 नई एम्बुलेंस, महापौर और सांसद ने दिखाई हरी झंडी
विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं अनुभागों के कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने और अपनी तकनीकी क्षमताओं को उन्नत करने के लिए प्रोत्साहित किए जाते हैं। आईटीसी सेल के अनुभवी सदस्य इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे व्यावहारिक शिक्षा और वास्तविक समय में समस्या समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 7 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2.30 बजे आईटीसी सेल में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। आईटीसी सेल की इस पहल पर बोलते हुए माननीय कुलपति ने कहा: “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे डिजिटल सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने कर्मचारियों को आवश्यक आईटी कौशल प्रदान कर उत्पादकता बढ़ाने, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और एक तकनीकी रूप से सक्षम कार्यबल को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
Also Read : ‘यूपी में अब वक्फ के नाम पर जमीनों की लूट-खसोट पर लगेगी रोक…’, बोले सीएम योगी
इच्छुक प्रतिभागी आईटीसी कार्यालय संपर्क के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
प्रो. उमेश यादव (संयोजक, आईटीसी सेल) – 941585337
डॉ.अम्बरीश श्रीवास्तव (सह-संयोजक,आईटीसी सेल)9415620016
डॉ.मदन सिंह चौहान (सह-संयोजक,आईटीसी सेल)8081075171
श्री सुधीर कुमार तिवारी (प्रोग्रामर, आईटीसी सेल) 9839276756
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं