उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने के लिए गुरुवार को फिर एक बार आईपीएस ट्रांसफर हुए। दरअसल, यूपी सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में साइड लाइन किए गए 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव को भी नई तैनाती मिल गई है। वो काफी समय से साइड लाइन में थे।
इनको मिला ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट में विश्वजीत महापात्र डीजी (सिविल डिफेंस) बनाए गए हैं, वहीं सतीश माथुर को एडीजी (रूल्स मैनुअल्स) के तौर पर नियुक्ति मिली है। इनके अलावा डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी (ट्रैफिक यूपी) बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह को एसपी 1090 की जिम्मेदारी दी गई है।
इनका भी नाम शामिल
इनके अलावा वैभव कृष्ण को एसपी सुरक्षा मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अखिलेश चौरसिया 11वीं पीएसी सीतापुर के सेनानायक होंगे। इसी तरह सुनील सिंह 10वीं पीएसी बाराबंकी के सेनानायक, मोहम्मद इमरान बने एसपी रेलवे झांसी, एन रविंदर बने एडीजी विजिलेंस और सुनील गुप्ता डीआईजी सुरक्षा वाईटल इंस्टालेशन बनाए गए हैं।
Also Read: UP: ड्यूटी के दौरान मोबाइल चला रहे थे 3 सिपाही, ADG ने देखा तो दिए कार्रवाई के आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )