UP: ड्यूटी के दौरान मोबाइल चला रहे थे 3 सिपाही, ADG ने देखा तो दिए कार्रवाई के आदेश

कुछ ही समय पहले ही कई जोन में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के समय मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके पुलिसकर्मी अफसरों को आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं। मामला बरेली जिले का है जहां, ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर लगे तीन कॉन्स्टेबल को बरेली जोन के एडीजी देख लिया। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि स्पष्टीकरण के साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। 


तीन सिपाहियों पर कार्रवाई के आदेश

जानकारी के मुताबिक, एडीजी अविनाश चंद्र हमेशा से ही सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहने के आदेश देते हैं। उनका मानना है कि ड्यूटी के समय पूरी श्रद्धा से ड्यूटी करनी चाहिए। ऐसे में जब कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही दिखाता है तो उन्हें पसंद नहीं आता।मामला बरेली जिले का है, जहां एडीजी और बरेली एसएसपी के सरकारी आवास अगल-बगल में हैं।


मंगलवार को एडीजी अविनाश चंद्र अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे तो उनकी नजर एसएसपी के आवास के बाहर ड्यूटी पर खड़े तीन पुलिस कर्मियों पर पड़ी, जो मोबाइल में लगे थे। इसको एडीजी ने बेहद गंभीरता से लिया। एडीजी ने तत्काल ही एसएसपी को मामले में जांच के आदेश दिए। उन्होंने एसएसपी को कहा कि तीनों से स्पष्टीकरण मांगा जाए और विभागीय कार्रवाई की जाए।


एडीजी ने कप्तानों को जारी किए आदेश

इस मामले के बाद एडीजी ने अपने जोन के सभी नौ जिलों बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और संभल जिले के पुलिस कप्तानों को मंगलवार को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी मोबाइल पर न खेले। निर्देश दिए हैं कि अगर कोई पुलिस कर्मी ऐसा करे तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। यह भी निर्देश दिए हैं कि थानों की संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों, यूपी-112, चीता, कोबरा और महत्त्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को लगातार चेक करके देखा जाए कि कहीं वे मोबाइल पर खेल तो नहीं रहे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


Also read: भ्रष्टाचारियों पर सख्त मुरादाबाद SSP, पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर


Also Read: BT Fact Check: फर्जी निकला आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का दावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )