नए साल पर श्रद्धालुओं से पटी रही अयोध्या, 10 लाख से अधिक भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

Ayodhya: नए साल के मौके पर प्रभु रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा। 2025 के पहले दिन, अयोध्या में स्थित रामलला के मंदिर में दर्शन के लिए सैकड़ों हजारों भक्त पहुंचे। प्रशासन के अनुसार, करीब 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिनमें से 2 लाख 12 हजार से अधिक भक्तों ने रामलला का दर्शन-पूजन किया, जबकि 2 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए।

भक्तों का उमड़ा सैलाब
नए साल के पहले दिन सुबह 6:30 बजे से राम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। हालांकि ठंड और शीतलहर के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे घंटों लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन करने पहुंचे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या का नजारा बेहद भव्य और दिव्य था। श्रद्धालु सुबह-सुबह सरयू नदी में स्नान कर मंदिरों के दर्शन के लिए 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए।

सड़कें श्रद्धालुओं से सजीं
अयोध्या की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। रामनगरी में एक भव्य दृश्य था, जहां भक्त अपने प्रभु के दर्शन के लिए तन्मय होकर बढ़ रहे थे। पिछले साल के रिकॉर्ड को पार करते हुए इस साल 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिससे प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया।

विशेष व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए हाइवे पर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई, ताकि शहर के भीतर ट्रैफिक की समस्या न हो। श्रद्धालु पैदल ही सरयू घाट और मंदिरों तक पहुंचे।

सुरक्षा के लिहाज से भी कड़ी व्यवस्थाएँ की गई थीं। एसपी सिक्यूरिटी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके अलावा, एटीएस, एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी तैनात की गई थीं। पूरे इलाके में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी गई। अयोध्या में इस प्रकार की भव्यता और श्रद्धा का दृश्य नए साल के पहले दिन एक ऐतिहासिक क्षण बनकर उभरा।

Also Read: यूपी में महाकुंभ से पहले होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदलेंगे DM, कई IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )