यूपी में महाकुंभ से पहले होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदलेंगे DM, कई IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल की तैयारी की जा रही है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) के तबादले करने और कई आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने की योजना बनाई है। इस फेरबदल के तहत करीब तीन दर्जन आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, सरकार प्रमुख जिलों जैसे लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर और अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों के तबादले पर विचार कर रही है। जिन जिलाधिकारियों को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है, उनकी जगह नए जिलाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही, प्रमोशन पाने वाले अफसरों को नए विभागों का कार्यभार सौंपा जाएगा।

इसके अलावा, कई मंडलायुक्तों के भी तबादले किए जाने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि कई मंडलायुक्तों को प्रमोशन मिल चुका है। ऐसे में उन्हें भी नई तैनाती मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, 2000 बैच के कुछ प्रमुख आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद शामिल हैं।

वहीं, 2009 बैच के 40 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नति मिली है। इनमें सूर्यपाल गंगवार, एस राजालिंगम, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह (द्वितीय), और इंद्र विक्रम सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। ये सभी अफसर पहले जिलाधिकारियों के रूप में तैनात थे और अब उन्हें नई तैनाती दी जाएगी।

प्रशासनिक स्तर पर इस फेरबदल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और एक-दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Also Read: यूपी में 6 से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बार-बार चालान होने पर लाइसेंस होगा निरस्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )