हाफिज ए कुरान हुए 11 बच्चों को मदरसा निजामिया हिफजुल कुरान कमेटी ने किया सम्मानित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मुस्लिम समाज में हाफिज ए कुरान होना बहुत बड़ी बात होती है जिनके बच्चे हाफिज ए कुरान हो जाते हैं उनके मां-बाप को अल्लाह सीधे जन्नत अता फरमाता है ऐसा उलमाए किराम का कहना है कि दीन की राह पर जो कोई मां-बाप अपने बच्चों को चलने के लिए ताकीद (निर्देश) करता है। अल्लाह उसकी तमाम गुनाहों को माफ फरमाता है। आज बुधवार को 11:00 दोपहर बजे तिवारीपुर के पिपरापुर ताज मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मदरसा निजामिया हिफजुल कुरआन कमेटी की जानिब से हाफिज ए क़ुरआन हुए 11 बच्चों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उनके मां-बाप रिश्तेदार और मोहल्ले वाले बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Also Read शहीद भगत सिंह पुस्तकालय पर पोस्टर लेखन कार्यशाला का आयोजन

हाफिज ए कुरान हुए बच्चों को उस्ताद व मां बाप ने दी मुबारकबाद

7 साल से लेकर 14 साल के बच्चों ने हिफ़्ज़ किया, यानी पूरी कुरान को मुंह जुबानी (बिना देखे) याद करके अपने उस्ताद(गुरु) को सुनाया और पूरी मुकम्मल कुरान पूरी होने पर आज इन बच्चों को इनाम व इकराम से नवाजा गया। जिसमें हाफिज रहमतुल्लाह, हाफिज मोहम्मद हमजा, हाफिज मोहम्मद अव्वन, हाफिज अली नवाज ,हाफिज मोहम्मद अहद, हाफिज मोहम्मद हुजैफा, हाफिज मोहम्मद इमरान अली, हाफिज फरहान अंसारी, हाफिज मोहम्मद हैंजला, हाफिज मोहम्मद अजिब, हाफिज मोहम्मद अफ्फान ने मुकम्मल क़ुरआन को हिफ़्ज़ किया।
इस मौके पर मदरसे के मुदर्रिस कारी अहमदुल्लाह, हाफिज नुरुल्लाह हक, मौलाना मिन्हुजुद्दीन, हाफिज आरिफ साहब, हाफिज मोहम्मद साकिब, हाफिज हमजा, हाफिज अब्दुल रहमान, मास्टर इरशाद साहब, मौलाना गुफरान अहमद, मौलाना सादिक साहब, मुफ्ती कलीम साहब, मुफ्ती दाउद साहब, हाफिज नूरुद्दीन, मौलाना सबीउल हसन, मुफ्ती मोहम्मद हुजैफा मजहरी, सऊद अहमद, मोहम्मद अलीम, खालिद नियाज, शकील अहमद, इजहार अंसारी ,परवेज अहमद खान, मोहम्मद आरिफ, रजीउल्लाह खान,इशरत शमीम सिद्दीकी, मोहम्मद आबिद अली, फैयाज अहमद, मोहम्मद आतिफ,रशाद लारी,हाजी इकबाल, पार्षद शाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read CAG रिपोर्ट पर चर्चा से पहले आतिशी का आरोप – बीजेपी ने तानाशाही की हदें पार कीं, हमें विधानसभा में घुसने से रोका जा रहा है

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं