UP में हर साल होगी 12000 होमगार्डों की भर्ती, वीकली ऑफ के साथ मिलेगा साप्ताहिक भत्ता, महिलाओं को मैटरनिटी लीव

यूपी में सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, योगी सरकार ने ये फैसला लिया है कि, प्रदेश में हर साल 12000 होम गार्ड्स की भर्ती होगी. इस तरह अगले चार साल में 48 हजार होम गार्ड्स की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती की खास बात यह होगी कि इसमें 20 फीसदी पदों को महिलाओं के लिए रिजर्व किया जाएगा. अगले चार साल में होम गार्ड के पदों पर 20 हजार महिलाओं की भर्ती होगी. यूपी में होम गार्ड्स के कुल एक लाख 18 हजार 348 पद स्वीकृत हैं. इसमें से करीब 34000 पद रिक्त हैं. जबकि अगले चार साल में 15700 होम गार्ड सेवानिवृत्त भी होंगे.

मिलेंगे कई फायदे

जानकारी के मुताबिक, होमगार्ड डिपार्टमेंट ने अपने 6 महीने के एक्शन प्लान में एक दिन के साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ ड्यूटी भत्ते को भी शामिल किया है. इसके साथ ही होमगार्ड के उत्थान के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कराने की भी योजना बनाई है. इसके साथ ही डिपार्टमेंट ने अपने एक्शन प्लान में महिला होमगार्ड को मैटरनिटी लीव देने का भी प्रस्ताव तैयार किया है

होमगार्ड डिपार्टमेंट ने अपने 100 दिनों के एक्शन प्लान में गैर जिले में ड्यूटी करने वालों के भी लाभ पहुंचाने का निश्चय किया है. इस एक्शन प्लान के अनुसार गैर जिले में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड को हर दिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा है.

Also Read : धन सिंह गुर्जर: मेरठ का वह कोतवाल जिसने अंग्रेजी जुल्म के अंधेरे में क्रांति की पहली मशाल जलाई

पहले मिलता था इतना भत्ता

गौरतलब है कि पहले केवल 30 रुपये भत्ता दिया जाता था. इस पर विचार किया गया और डिपार्टमेंट ने इस बात को स्वीकारा कि दूसरे जिले में रहकर रहने और खाने के लिए केवल 30 रुपये बेहद अकल्पनीय है. इसी कारण इस राशि को बढ़ाकर 150 कर दिया गया है.

Also Read : एटा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दारोगा समेत 6 घायल, सपा नेता पर फायरिंग कराकर रेप के आरोपी को छुड़ाने का आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )