बाल दिवस पर 13 वर्षीय कृष्णा को है अपनी जिन्दगी बचाने वाले मसीहा का इंतज़ार, PM मोदी-CM केजरीवाल को मदद के लिए लिख चुका है कई पत्र

जहां एक तरफ आज पूरे देश में बाल दिवस को बच्चे बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं, खेल रहे हैं, खा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा ही अपनी जिन्दगी बचाने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार से मदद मांग रहा है. दरअसल, पूर्वी दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार निवासी 13 वर्षीय कृष्णा जन्म के कुछ दिन बाद से ही एक दुर्लभ रोग से पीड़ित है. जिसका इलाज विदेश में ही सम्भव है. बेटे को बचाने के लिए ऑटो चालक बेबस पिता कभी दिल्ली सरकार तो कभी केंद्र के पास मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


बच्चा लगा रहा मदद की गुहार

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार निवासी 13 वर्षीय कृष्णा जन्म के कुछ दिन बाद से ही एक दुर्लभ रोग से पीड़ित है. उसे मूत्र मार्ग पर हिमनजियोमास नामक गंभीर बीमारी हुई है, जिसमें रक्तस्त्राव होना अंतिम स्टेज माना जाता है. एम्स से लेकर कई बड़े अस्पतालों तक के डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए हाथ खड़े कर लिए हैं और कहा है कि कृष्णा का इलाज विदेश में ही सम्भव है. कृष्णा के पिता एक ऑटो चालक हैं. वो खुद बेबसी से हर जगह मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन कोई उनकी पुकार नहीं सुनता.


सितम्बर महीने में बीमार कृष्णा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा था. जिसमें उसने लिखा कि ‘सीएम अंकल! मैं भी पुलकित और विजय की तरह आपका बेटा हूं. मैं बचपन से पीड़ा में हूं. मेरा जीवन संकट में है, मुझे नई जिंदगी दे दो….’


Also Read: यूपी पुलिस की मुस्तैदी से अयोध्या फैसले वाले दिन प्रदेश में रहा ‘रामराज्य’, ‘शून्य’ अपराध के आंकड़े देख हर कोई हैरान


इसके बाद भी दिल्ली (Delhi) सीएम की तरफ से कोई जबाव नहीं आया. इतना ही नहीं बच्चे के पिता को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन मिला है. जिसके बाद उसके इलाज के लिए डॉक्टर जुट तो गये लेकिन अभी भी उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है जोकि सीएम और प्रधानमन्त्री ही कर सकते हैं.


प्रधानमन्त्री और सीएम ही करा सकते हैं इलाज

बच्चे के पिता के मुताबिक, करीब 8 साल तक एम्स में उपचार के बाद भी उसे राहत नहीं मिली. उसके पिता के अनुसार, 2014 में एम्स के डॉक्टरों ने बिस्तर खाली न होने के कारण घर जाने और फोन पर भर्ती होने की जानकारी देने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद से अब जाकर एम्स से डॉक्टरों ने बच्चे की सुध ली है. बच्चे के पिता लाल सिंह का ये भी कहना है कि हालाँकि मेरे बच्चे के इलाज को अब कई डॉक्टर लग गये हैं लेकिन इसका इलाज सिर्फ प्रधानमन्त्री और सीएम ही करा सकते हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )