लखनऊ में अंसल के खिलाफ 3 दिनों में 18 मुकदमे, UP समेत पांच राज्यों से जुटाई जा रही जानकारी, ED ने फिर शुरू की जांच

रियल एस्टेट सेक्टर के बड़े नाम अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। बीते तीन दिनों में लखनऊ के हजरतगंज और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल ग्रुप के खिलाफ 18 नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद निवेशकों ने लखनऊ समेत अन्य थानों में शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी हैं।

अंसल ग्रुप के मालिक व सीनियर अफसर आरोपी

जानकारी के अनुसार, हजरतगंज थाने में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं। दर्ज मामलों में अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल, प्रणव अंसल सहित कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। अधिकतर मामलों में ग्राहकों से पैसे लेने के बावजूद प्लॉट न देने के आरोप लगे हैं।

Also Read: लखनऊ: अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ एक और FIR, रिटायर्ड IAS के बेटे के साथ 3.21 करोड़ की ठगी

ईडी ने फिर शुरू की जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन साल पहले अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू की थी, जो बाद में ठप हो गई थी। अब नए मुकदमों के बाद ईडी ने दोबारा जांच फाइलें खोलनी शुरू कर दी हैं। यूपी समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की भी जानकारी खंगाली जा रही है।

2019 में भी दर्ज हुए थे केस

2019 में ईडी की जांच में पता चला था कि अंसल ग्रुप पर पांच राज्यों में कुल 59 मुकदमे दर्ज थे। इनमें लखनऊ में 27, आगरा और मेरठ में 6-6, गाजियाबाद में 2 और कानपुर-जौनपुर में 1-1 मामला दर्ज था।

Also Read: सुरैश रैना के रिश्तेदारों की हत्या करने वाले असद को UP Police ने किया ढेर, कई राज्यों में फैला रखी थी दहशत

2019 में हुई थी गिरफ्तारी

सितंबर 2019 में लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अंसल को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। उस समय ईडी की जांच के दायरे में एक पूर्व आईएएस अधिकारी और अंसल ग्रुप के तत्कालीन एमडी भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। इसके अलावा, 150 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले एक एनआरआई पर भी एजेंसी की नजर थी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं