लखनऊ: PAC के 25 जवानों को हुआ कोरोना, अबतक पुलिस-पीएसी के 235 जवान हो चुके संक्रमित

बुधवार को लखनऊ में पीएसी के संक्रमित जवानों की संख्या में बड़ी तेजी से उछाल आया। दरअसल, बुधवार को एक साथ 25 जवान बीमारी की चपेट में आ गए। अगर टोटल आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में पुलिस-पीएसी के 235 जवान संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पूरे जिले में 886 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। ये खबर सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया है।


इतने लोग संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ ने मिले केस में महानगर अपार्टमेंट में 11 (एक फ्लोर) 10वीं बटालियन पीएसी (नाका) के 25 जवान, चारबाग़ में 3, सिविल हॉस्पिटल-3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड-5, इंदिरानगर -8, तेलीबाग, कल्याणपुर रोड, बलरामपुर हॉस्पिटल, आस्था जेल, सीएचसी काकोरी और मेस हॉस्पिटल में एक-एक केस सामने आए हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सील कर दिया गया है।


Also read: प्रयागराज: दारोगा की दंबगई, जिला पंचायत सदस्य पर तानी पिस्टल, जड़े तमाचे


तेजी से बढ़ा आंकड़ा

बता दें कि कोरोना की चपेट में पुलिस, पीएसी, आरपीएफ आदि के 235 के करीब जवान संक्रिमत हो चुके हैं। इनमें 24 मई को पहली बार चार जीआरपी के जवान वायरस की चपेट में आए। वहीं अब तक 37 जीआरपी व छह आरपीएफ के जवान पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 15 पुलिसकर्मी वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। 11 जून को पीएसी 10 वीं बटालियन का एक जवान पॉजिटिव मिला। इसके बाद 12 वीं बटालियन के दो जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 15 जून को 47 वीं बटालियन के एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 43 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 21 जून को पीएसी के 18 जवान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। 24 जून को 25 जवानों में वायरस मिले।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )