प्रयागराज: दारोगा की दंबगई, जिला पंचायत सदस्य पर तानी पिस्टल, जड़े तमाचे

जहां एक तरफ पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं तो वहीं चंद पुलिसकर्मियों की वजह से विभाग पर सवाल उठने लगते हैं। दरअसल, प्रयागराज जिले में आज एक दबंग दारोगा की शर्मनाक हरकत सामने अाई है। दरअसल, दारोगा ने जिला पंचायत सदस्य पर पिस्टल तानते हुए तमाचे मारे और गालीगलौज की। पीड़ित ने आईजी व एसएसपी से मामले की शिकायत की है। वहीं अफसरों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, राधेश्याम सरोज पुत्र कड़ेदीन प्रयागराज के बभनपुर गांव थाना होलागढ़ के रहने वाले हैं। वह होलागढ़ ब्लाक के वार्ड संख्या 45 से जिला पंचायत सदस्य हैं। उनका आरोप है कि 19 जून की दोपहर वह एक मामले में पीड़ित की मदद के लिए होलागढ़ थाने गए। वहां थाने के बाहर मिले दरोगा से जैसे ही उन्होंने पूछा, वह भड़क गया और गालीगलौज करते हुए उन पर पिस्टल तान दी।


Also Read: 26 जून को 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे CM योगी, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा UP


सीएम तक से की शिकायत

दारोगा ने ना सिर्फ उन्हें तमाचे जड़ दिए, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित ने मामले में शिकायत करने की बात कही तो दारोगा ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दी। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत जिले के एसएसपी समेत आईजी और सीएम तक से की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )