’26 की उम्र, करोड़ों की लाइफस्टाइल, महंगी कार्स, दुबई क्रूज वेडिंग…’, ऐसे ईडी के शिकंजे में आए सट्टा किंग अनुराग द्विवेदी

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले के छोटे गाँव भीतरेपार के निवासी अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi) की कहानी फिल्मी अंदाज की है। कभी साइकिल से यात्रा करने वाले अनुराग ने यूट्यूब पर फैंटेसी क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि पाई। साल 2017-18 में दिल्ली जाकर ड्रीम 11 जैसी फैंटेसी गतिविधियों और कथित सट्टेबाजी में शामिल होने के बाद उनकी किस्मत ने अचानक करवट ली। अब उनके पास महंगी कारों का काफिला और आलीशान घर है।

यूट्यूब सफलता और सोशल मीडिया प्रभाव

अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान ‘फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट’ के रूप में बनाई। उनकी लोकप्रियता का प्रमाण सात जनवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित ‘तू कर लेगा’ मीट-अप में सैकड़ों फॉलोअर्स की भागीदारी रही। इसी मंच के जरिए उन्होंने अपनी मौजूदगी और प्रभाव को और मजबूत किया। इस समय तक उनका जीवन आम ग्रामीण से करोड़ों की दौलत वाले स्टार की तरह बदल चुका था।

भव्य दुबई क्रूज शादी ने बढ़ाया विवाद

नवंबर 2025 में अनुराग की दुबई में क्रूज पर आयोजित शाही शादी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। शादी में लगभग 100 रिश्तेदारों को हवाई टिकट और अन्य खर्चों की व्यवस्था की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में उनके आलीशान जीवन का प्रदर्शन साफ नजर आया। विशेषज्ञों के अनुसार, यहीं से उनके वित्तीय मामलों पर सवाल उठने लगे।

ईडी की कार्रवाई और करोड़ों की गाड़ियां जब्त

भव्य जीवनशैली और दुबई की शादी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनुराग के आवास पर छापा मारा। कार्रवाई में लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत की लैंबोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और थार जैसी कुल पांच लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनकी आय का स्रोत केवल यूट्यूब है या इसमें अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग भी शामिल है।

जांच एजेंसियों की निगाहें और संदिग्ध कमाई

ईडी का कहना है कि अनुराग ने कथित तौर पर फर्जी खातों और बिचौलियों के जरिए मोटा पैसा कमाया और उसे लग्जरी जीवनशैली में निवेश किया। अब एजेंसी उनके आय स्रोत और पैसों के लेन-देन की गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोग और जानकार भी इस तेजी से बढ़ी दौलत के पीछे के कारणों पर हैरान हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)