सीएम योगी के 3 पायलटों ने अचानक दिया इस्तीफा, मचा हड़कंप

 

उत्तर प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले 8 पायलटों के समूह में से 3 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया। पायलटों के अचानक इस्तीफा देने से मामला सुर्खियों में छा गया है।

 

दरअसल, वेतन बढ़ाने की मांग पूरी न होने पर नागरिक उड्डयन विभाग के 3 संविदा पायलटों कमलेश्वर सिंह, जीपीएस वालिया और परवीन किशोर ने इस्तीफा दे दिया है। योगी सरकार ने इनका इस्तीफा सशर्त स्वीकार भी कर लिया है। इनमें से 2 पायलट सिंतबर में और एक अक्टूबर में रिलीज होंगे। सरकार ने इनकी जगह 2 पायलटों की नियुक्ति भी कर ली है। अगले 15 दिनों में नए पायलट पदभार संभाल लेंगे।

 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के बेड़े में फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए पायलट के 10 पद स्वीकृत हैं। मौजूदा समय में बेड़े में 8 पायलट है। संविदा पर पायलटों की नियुक्ति 3 साल के लिए होती है।